Friday, February 17, 2017

आजाद स्वामी व्यक्तिगत नाम नहीं- १ प्रतीक - सबकुछ स्वतंत्र सत्ता ईश्वर कर्ता

*☘️श्री परम हंस देवाय नम: 🍀*

बाल्यकाल से ही स्वामी विवेकानंद जी 

और स्वामी रामतीर्थ जी 'आजाद'

के प्रेरणास्त्रोत रहें हैं।

विवेकानंद सिखायी उदारता- कुंए के मेढक न बनों। 

मेरा परिवार, मेरा सम्प्रदाय से बाहर होकर,  

वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना का विकास !

 रामतीर्थ सिखाया वेदांत- मैंने किया न

कहकर राम ने किया कहते।

श्री परम हंस देवाय नम: 



'आजादस्वामीॐ' भी इसी

प्रेरणा से प्रकट हुआ। 

हम सब सेवक हैं, सब किसी न किसी

सेवा कर रहे हैं । 

सनातन धर्म है सेवा - हमारा मूल स्वभाव

है सेवा ।


हिंदू -मुस्लिम- सिख - ईसाई आदि 

सम्प्रदाय हैं , परिवर्तित हो सकते

हिंदु मुसलमान बन सकता, 

सिख  ईसाई बन सकता पर 

जैसे पानी का धर्म स्वभाव है शीतलता

मानव का धर्म है सेवा

जो परिवर्तित नहीं हो सकता

जैसे पहले कहा-

हम सब सेवक हैं, सब किसी न किसी

सेवा कर रहे हैं । 


'आजादस्वामीॐ' तो केवल परमात्मा ही 

हो सकते हैं। 


रामतीर्थ से प्रेरणा लेकर जैसे वो कहते

राम ने पुस्तक पढी या राम ने ये किया


वैसे ही निर्भय अनूपानंद 

'आजादस्वामीॐ'   प्रयोग करता है। 

तो इसको अन्यथा न लेकर आजाद

की भावना को आप समझें, इसलिए 

स्पष्ट किया। 


*☘️श्री परम हंस शरणम् गच्छामि ☘️*

  

🌸जयसच्चिदानंद दयालुजी🌸





आनंदपुर कुटिया गुड़गाँव मानचित्र गूगल मैप

AZAD MAHATMA JI

SHRI ANANDPUR SATSANG ASHRAM
48/18 LAXMI GARDEN, 
NEAR GRAMIN BANK, PATAUDI ROAD 
GURUGRAM-122001 (Hr.)
Mob-9891723975



श्री आनंदपुर सत्संग आश्रम
48/18 लक्ष्मी गार्डन 
निकट-ग्रामीण बैंक, पटौदी रोड़
गुरूग्राम-122001 (हरियाणा)
. मो०9891723975

http://swamijimaharaj.blogspot.in/


🌸जयसच्चिदानंद दयालुजी🌸